Tuesday, January 15, 2008


1.बाजार में आने के पहले ही टाटा मोटर्स की ‘नैनो’ लोकप्रियता के मामले में ‘मारुति800’ को टक्कर दे रही है। लेकिन आकार के मामले में यह ‘मारुति800’ को मात दे चुकी है। ‘नैनो’, मारुति800 के मुकाबले बाहर से 20 फीसदी छोटी और अंदर से 20 फीसदी बड़ी है।
2.भारत में शायद ही कभी किसी कार के लिए इतनी उत्सुकता रही हो जितनी टाटा मोटर्स की इस ‘एक लाख की कार’ के लिए। दिल्ली के नौवें ऑटो एक्सपो में ‘नैनो’ को पेश करते टाटा मोटर्स के अध्यक्ष रतन टाटा।
3.टाटा की इस कार की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसे आम लोगों के लिए बनाया गया है। अध्यक्ष रतन टाटा ने साफ किया कि इसकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा (बिना कर जोड़े) नहीं होगी।
4.ऐसा नहीं है कि इसे केवल भारतीय चलाएंगे। बाजार में आने के पहले ही इसके निर्यात की तैयारी शुरू हो चुकी है। कम से कम दो देशों से इसकी मांग पहले ही आ चुकी है।
5ऐसे तमाम अटकलों को खारिज करती यह कार यूरो-4 मापदंडो पर खरी उतरती है और यह दुपहिया वाहनों से भी कम प्रदूषण फैलाएगी।
6.ऐसे तमाम अटकलों को खारिज करती यह कार यूरो-4 मापदंडो पर खरी उतरती है और यह दुपहिया वाहनों से भी कम प्रदूषण फैलाएगी।
7.इस कार के डीलक्स मॉडल में एयर कंडीशन (एसी) और ट्यूबलेस टायर लगे होंगे। यह कार तीन रंगों में उपलब्ध होगी।
8.नैनो तकनीक से बनी यह कार पूरी तरह सुरक्षित है और इसमे अंदर बैठने वालों की सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए गए हैं। इसका बाहरी आवरण (बॉडी) एल्यूमिनियम से बना है।
9.ये कार इतनी सस्ती है कि बीएमडब्ल्यू या मर्सिडीज की कार में लगे डीवीडी प्लेयर भी इससे महंगे हैं।

No comments: